9 रन से हारकर India की सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म।
इंडिया विमेंस टीम 7 से 15 ओवर के बीच 58 रन ही बना सकी।
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराकर दिया, और इसी के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म कर दिया है। टीम 4 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी। अब अगर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा दिया, तभी टीम इंडिया सेमीफाइनल खेल सकेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर शारजाह में बैटिंग चुनी। आस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। टीम से ताहलिया मैक्ग्रा ने 40 रन का सबसे बड़ी स्कोरर रही। जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 142 रन ही बना सकी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद पर 54 रन बनाकर सबसे बड़ी स्कोरर रही। बाकी बैटर्स कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं। ऑस्ट्रेलिया से एनाबेल सदरलैंड और सोफी मोलेनिक्स ने 2-2 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और रेणुका सिंह।
ऑस्ट्रेलिया : ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), बेथ मूनी, ग्रैस हैरिस, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, फीब लीचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलेनिक्स, मेगन शट और डार्सी ब्राउन।
हरमनप्रीत कौर 20वें ओवर तक नॉटआउट रहीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं
आखिरी ओवर में टीम ने गंवाये 4 विकेट
पारी के आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 14 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 6 गेंद पर 4 ही रन बना सकी और 4 विकेट गंवा दिए। एनाबेल सदरलैंड ने 2 विकेट लिए, जबकि 2 बैटर्स रनआउट हुईं। भारत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सका और मात्र 9 रन से मैच गंवा दिया।
आस्ट्रेलिया टीम जीवनदान के बाद भी आउट हुईं मैक्ग्रा
12वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा को जीवनदान मिला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कवर्स पोजिशन पर उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया। राधा यादव ने फिर 5 वीं गेंद पर मैक्ग्रा को स्टंपिंग कराकर पवेलियन भेज दिया। तब तक मैक्ग्रा ने 26 बॉल पर 4 चौकों की मदद से 32 रन बना चुकी थी।
1000 रन पूरे किए ताहलिया मैक्ग्रा ने 37 पारियों में।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम की तात्कालीन कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वह 37वीं टी-20 की पारी ही खेल रही थी। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वालीं प्लेयर भी बन गईं। उन्होंने पूर्व आस्ट्रेलिया कप्तान मेंग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने T 20 की 38 पारियों में 1000 टी-20 रन पूरे किए थे।