india vs new zealand test match result




 IND vs NZ test series में india 0-1 से हुई पीछे। भारत को बैंगलूरू टेस्ट मैच में मिली 8 विकेट से हार। लड़ते हुए हारे भारत के शेर। 


भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट दिया। जिसे न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग 45 तो रचिन रविन्द्र 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से कप्तान लाथम और डेवान काॅनवे को बुमराह ने चलता किया।

भारत अपने पहली पारी में 46 रन ही बना सकी, परन्तु दुसरी पारी में अच्छा कमबैक करते हुए 462 रन बनाए। दूसरी पारी में सरफराज के शतक पन्त के 99 विराट के 70 और कप्तान रोहित शर्मा के 52 रनों की मदद से कुल एक अच्छे स्कोर बना सकें। राहुल, जडेजा और अश्विन दुसरी पारी में भी असफल रहे।  

कुछ और जानकारी

भारत को टेस्ट मैचों में कीवियों से 36 साल बाद मिली हार है। भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली बार 1988 में मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा था।

 भारत अपने होम ग्राउंड में छः टेस्ट मैचों में लगातार जीतने के बाद हारी है, जो हार हैदराबाद के स्टेडियम में 25 जनवरी 2024 को हुई थी। 


0-1 से तीन मैचों की सीरिज में पिछड़ा भारत 

न्यूजीलैंड का तीन मैचों की सीरिज के लिए ये भारतीय दौरा है। जिसका पहला मैच बैंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार, 16 अक्टूबर से रविवार, 20 अक्टूबर के लिए 9:30 बजे शुरू हुआ। जिसमें भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत अब सीरिज 0-1 से पीछे है। जिसमें प्लयेर आफ द मैच रचिन रविन्द्र को चुना गया। जिनका प्रदर्शन पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 39 रनों के लिए दिया गया। 


सीरिज का दूसरा मैच।

सीरिज का दूसरा मैच बृहस्पतिवार, 24 अक्टूबर से सोमवार 28 अक्टूबर महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पूने में समय 9:30 से खेला जाना है। 


New Zealand tour of India 2024


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.