India vs newzealand के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरिज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच बैंगलूरू के M. Chinnaswamy Cricket Stadium में खेला जा रहा है। जो बुधवार, 16 अक्टूबर से रविवार, 20 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरीं। परन्तु भारत का बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुई।
1. पहली पारी - भारत की तरफ तरफ से ओपनिंग पर आए यशश्वी और कप्तान रोहित शर्मा। यशश्वी जायसवाल 13 रन तो रोहित शर्मा 2रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली और सरफराज खान दोनों 0 पर पवेलियन लौटे। ऋषभ पन्त जहां 20 रन तो केएल राहुल और उनके साथ रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन सभी 0 रन ही बना सकें।
2. दूसरी पारी - दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने अच्छा खेलते हुए 402 रनों स्कोर खड़ा करने में सफल रही। कप्तान लाथम और डेवान काॅनवे क्रमशः 15 और 91 रनों की पारी खेली। विल यंग 33 तो रचिन रविन्द्र ताबड़तोड़ शतक के साथ 134 रनों की पारी खेली और साथ में टिम साउदी ने भी अर्धशतक जड़ा। पूरी टीम ने मिलकर एक अच्छे स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
3. तीसरी पारी - तीसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने एक संधी और सूझबूझ भरी शुरुआत दी। इस बार टीम अपने पिछले प्रदर्शन से सीख लेके आई थी। जिसके चलते अपनी दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा 52 रनों की पारी में रोहित बैटिंग करते हुए अच्छा दिख रहे थे। लेकिन अनलकी रहे और एजाज पटेल की एक गेंद उनके स्टंप उखाड़ फेंकी। कोहली को भी शुरूआत अच्छी मिली परन्तु वो भी अर्धशतक कर आउट रहे। उनकी भी पारी अच्छी रही। सरफराज खान के साथ शतकीय साझेदारी की। कोहली के आउट होने पर पन्त आए और ये पोस्ट लिखने तक पन्त भी अर्धशतक पूरा कर चुके हैं तो वहीं सरफराज खान ने अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में अपना पहला शतक जड़ा। खेल को रोकने तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन रन हो चुकें हैं, और भारतीय टीम पर लीड 19 रनों की ही है। भारत 344 रन के बाद अब अच्छी पोजीशन पर आ चुकी है।
पन्त के अर्धशतक होने के बाद थोड़ा बूंदा-बांदी भी शुरू हो गई। जिसके बाद खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। और अब देखना है कि भारत यहां से कितने रन और बना पाएंगी। अब खेल और भी रोमांचक हो चुका है।